चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड रियलमी ने Realme GT Neo 5 SE के नाम से एक नया स्‍मार्टफोन अपनी होम मार्केट में लॉन्‍च किया है. इसे Realme GT Neo 5 का टोन्ड-डाउन वर्जन कहा जा रहा है. गौरतलब है कि GT Neo 5 को इस साल फरवरी में पेश किया गया था और दावा था कि वह 240W चार्जिंग के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन है. उसके मुकाबले Realme GT Neo 5 SE की बैटरी 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फीचर्स में कुछ और बदलाव भी शामिल हैं, आइए Realme GT Neo 5 SE के बारे में विस्‍तार से जानते हैं.

रियलमी जीटी नियो 5 एसई की कीमत

Realme GT Neo 5 SE को चार मैमोरी वेरिएंट्स में लाॅन्च किया गया है. फोन का बेस वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है, जिसकी कीमत CNY 1999 यानी तकरीबन 24,000 रुपये है. इसी तरह फोन के 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 2199 (तकरीबन 26,300 रुपये) तथा 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 2299 (तकरीबन 27,500 रुपये) में लाॅन्च किया गया है.

स्पेक्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme GT Neo 5 SE में 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश रेट के मिलती है. इतना ही नहीं इसकी डिस्प्ले में 1400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. मोबाइल फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 7th प्लस जनरेशन 2 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 4.0 पर लॉन्च किया गया है. इसमें डॉल्बी एटमॉस स्पीकर दिए गए हैं. साथ ही 5,500 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. अब इसके स्टोरेज की बात करें तो लीक्स के अनुसार इस फोन में 16 GB तक की बड़ी रैम मिल सकती है जबकि वहीं रियलमी इसमे 1TB तक की स्टोरेज दे सकती है.

Realme GT Neo 5 SE कैमरा स्पेसिफिकेशन

Realme GT Neo 5 SE में यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा. प्राइमरी कैमरा Sony IMX355 सेंसर के साथ आ सकता है. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइट कैमरा भी होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें –