लखीमपुरी खीरी. भाजपा दलित नेता प्रेम गौतम ने धौरहरा से भाजपा विधायक विनोद शंकर अवस्थी पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाकर कल 3 अप्रैल को नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. मछुआरों और परिजनों की सतर्कता के चलते उन्हें तुरंत उपचार मिल पाया, जिससे उनकी जान बची.
बता दें कि ब्लॉक ईसानगर की पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनीता के पति और भाजपा नेता प्रेम गौतम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद नदी में छलांग लगा दी, मौके पर मौजूद मछुआरों ने उन्हें कूदते हुए देख लिया, जिस कारण उनकी जान बचाई जा सकी. इस मामले की सूचना पर मौकास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रेम गौतम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां अभी उनका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना कल सोमवार 3 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे की है. विधायक विनोद शंकर अवस्थी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ब्लाक प्रमुख पति प्रेम गौतम ने राष्ट्रपति के नाम सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी थी. घटनाक्रम के मुताबिक लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया के ऐरा गांव निवासी और ईसानगर की पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनीता देवी के पति प्रेम गौतम सोमवार 3 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे अपनी कार से शारदानगर पहुंचे, जहां कार से उतरने के बाद वह तुरंत नदी में कूद गए.
उनको नदी में कूदते हुए घअनास्थल पवर मौजूद मछुआरों रामपाल, रत्तीराम, कल्लू और रामवृक्ष ने देख लिया और प्रेम गौतम की जान बचाने के लिए पीछे से छलांग लगा दी. जब तक मछुआरों ने प्रेम गौतम को नदी से बाहर निकाला तब तक मौकास्थल पर शारदानगर निरीक्षक अशोक कुमार अपनी टीम के साथ पहुंच गए और तुरंत उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक