मुंबई। एक बार फिर मुकेश अंबानी चर्चा में है. फोर्ब्स की अमीरों की ताजा सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस व्यक्ति बनकर उभरे हैं.वहीं हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की वजह से बाजार में मार झेल रहे गौतम अडानी इस लिस्ट में 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
फोर्ब्स ने 2023 के अरबपतियों की लिस्ट जारी की है. इसके मुताबिक, एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में नौंवे नंबर पर हैं. 65 वर्षीय भारतीय उद्योगपति की कुल नेटवर्थ 83.4 अरब डॉलर है. फोर्ब्स के मुताबिक, बीते साल 2022 में ही अंबानी की रिलायंस इण्डस्ट्रीज 100 अरब डॉलर से अधिक की आय हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई था.
नई लिस्ट के मुताबिक, सूची में मुकेश अंबानी माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर, गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और डेल टेक्नोलॉजीज के माइकल डेल से ऊपर बने हुए हैं. अंबानी पिछले साल लिस्ट में 90.7 अरब डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर थे.
अडानी पर हिंडनबर्ग का असर
फोर्ब्स के मुताबिक, बीते साल दुनिया के टॉप-3 अरबपतियों में शामिल गौतम अडानी इस साल 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी 47.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी के बाद भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.
शिव नाडर तीसरे स्थान पर
सूची के मुताबिक, एचसीएल कंपनी के मालिक शिव नाडर तीसरे सबसे धनी भारतीय हैं. देश के चौथे सबसे धनी व्यक्ति वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कर्ताधर्ता साइरस पूनावाला हैं. इस्पात कारोबारी लक्ष्मी मित्तल 5वें, ओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल 6वें, सन फार्मा के दिलीप सांघवी 7वें और डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी 8वें स्थान पर हैं.
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक