Rajasthan News: आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। दोपहर के बाद से यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार इस माह के तीसरे सप्ताल पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चलने लगेंगी। ऐसे में 14-15 अप्रैल तक के बाद प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार जाने की संभावना है।
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के जयपुर सहित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अलावा जोधपुर, टोंक, कोटा, झालावाड़ समेत आधा दर्जन से भी अधिक जगहों में बारिश हुई। बीकानेर में खेत पर काम कर रहे दो भाइयों आत्माराम और तेजाराम की आकाशीय बिजली गिरने से मौत की खबर है।
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में बारिश और ओलावृष्टि की संभवना है। वहीं, इन चारों जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। इसी के साथ ही प्रदेश की राजधानी जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सड़क किनारे खड़ी बस का टायर बदल रहा था ड्राइवर, अचानक धू-धूकर जलने लगी, दुकान बंद कर भागे लोग
- CG Breaking News: साप्ताहिक बाजार से युवक का अपहरण, नक्सलियों पर आशंका, इलाके में मचा हड़कंप
- सरकार की योजना से पक्के मकान का सपना पूरा : उर्वशी ने कहा – महतारी वंदन के पईसा बहुत काम आवत हे, पईसा ल घर उठाए म लगावत हन…
- चुनाव नियमों में बदलाव पर सियासत: केंद्र सरकार पर बरसे खरगे, संविधान और लोकतंत्र पर हमले का लगाया आरोप
- रतलाम में विवाद ने लिया बड़ा रूप: महिला SDOP-TI समेत कई पुलिसकर्मी घायल, आदिवासी नेता सहित 11 पर केस, ये है पूरा मामला