रायबरेली. समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ रायबरेली शहर कोतवाली में तहरीर दी गई.

बता दें कि बीते सोमवार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दीन शाह गौरा स्थित महाविद्यालय में कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण व जनसभा के कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए ‘मिले मुलायम-कांशीराम हवा में उड़ गए श्रीराम का नारा’ का नारा लगवाया, मौर्य ने कहा मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए…’ जिसके बाद सभा में आए लोगों ने ‘जय श्रीराम’ कहा. इस नारे को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें – मैं हिंदू धर्म में पैदा हुआ हूं…स्वामी प्रसाद बोले- धर्म की आड़ में हमें गाली दोगे?

इस मामले में जितेंद्र सिंह और मारुति त्रिपाठी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की अपील की, जिसे गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने मौर्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हिंदू युवा वाहिनी के मारुति त्रिपाठी ने कहा कि सपा नेता ने भाषण देने के दौरान धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की है. जिसके बाद पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक