लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ आज लोकभवन में आयोजित वृहद नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने 795 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. सीएम UPPSC, UPSSSC के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर कार्यक्रम को संबोधित किए. सीएम योगी ने कहा कि 795 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया.
सीएम योगी ने कहा कि ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. लोगों तक ईमानदारी से योजनाएं पहुंचाई जा रही है. योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल रहा है. 54 लाख लोगों को आवास दिया गया. 1.53 करोड़ लोगों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया. उन्होंने कहा कि 6 करोड़ से अधिक गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला.
सीएम योगी ने कहा कि 1.75 लाख को उज्ज्वला, छह करोड़ को आयुषान कार्ड देना साबित करता है, यूपी की मशीनरी काम कर रही है. शासन प्रशासन जैसा कार्य करेगा वैसी ही धारणा बनती है. आपकी पीढ़ी भाग्यशाली हैं कि इस सरकार में आवेदन किया. कही सिफरिश की जरूरत नहीं पड़ी.
इसे भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज से संबंधित विभाग का हिस्सा बन गए है लेकिन जब शासन की नियत दुराग्रह से प्रेरित हो. भ्रष्टाचार से चयन प्रक्रिया शुरू हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज पारदर्शिता के साथ नियुक्तियां हो रही है. पहले की सरकारों में हम सब जानते थे. नियुक्तियों में कहानियां शुरू हो जाती थी. सपा सरकार में सबसे ज्यादा भर्तियों में दुरुपयोग होता था. सपा सरकार में नियुक्तियों में बंटवारा होता था. उन्होंने कहा कि सरकार आपके साथ निष्पक्षता के साथ खड़ी है.
इसे भी पढ़ें: Donald Trump Case : ट्रंप पर लगाए गए 34 आरोप, कोर्ट में डोनाल्ड ने कहा – मैं बेकसूर हूं, जानें क्या मिली सजा…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक