लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. स्वास्थ्य गड़बड़ होने के बाद उनका कोविड टेस्ट कराया गया. जिसके बाद मंगलवार को मंत्री की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसे भी पढ़ें: नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को CM योगी ने किया संबोधित, कहा- सरकार और जनता के बीच सेतु बने नव चयनित

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम को कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल मंत्री सूर्य प्रताप शाही को होम आइसोलेशन में रखा गया है. उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की भी नजर है. हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

बताया जा रहा है कि बीते दो या तीन दिन से मंत्री की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट मंगलवार को किया गया था. गौरतलब है कि मंगलवार को भी राज्य में कोरोना पॉजिटिव 180 नए मरीज मिले हैं. जबकि कोरोना संक्रमित 82 मरीज बुधवार को ठीक हुए हैं. मंगलवार को आए नए केसों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 640 हो गई है.

इसे भी पढ़ें: Donald Trump Case : ट्रंप पर लगाए गए 34 आरोप, कोर्ट में डोनाल्ड ने कहा – मैं बेकसूर हूं, जानें क्या मिली सजा…