नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी में भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन एक्शन मोड़ पर नजर आ रही है. पिछले दिनों संजय नगर स्थित सरजूबांधा शमशान घाट पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया था, जिस पर प्रशासन ने तत्काल एक्शन दिखाते हुए आज सुबह 7 बजे अवैध कब्जे को हटाया.

बता दें कि अवैध कब्जे की शिकायत 28 मार्च को सरजूबांधा श्मशान घाट के स्थानीय पार्षद सदस्य सतनाम सिंह पनाग और भाजपा उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने कलेक्टर और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से की थी. उन्होंने बताया कि सरजूबांधा श्मशान घाट लगभग 120 साल पुराना है, जिसकी सवा एकड़ जमीन पर भू -माफियाओं ने कब्जा कर लिया था. इसकी शिकायत को लेकर स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई थी.

पार्षद के साथ स्थानीय लोगों ने लेकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा था. बताया गया था कि भू-माफियाओं ने दूसरे जमीन का खसरा बैठाकर दस्तावेज से छेड़छाड़ कर अवैध कब्जा किया था. शिकायत के बाद प्रशासन ने इसे संज्ञान में लिया और आज सुबह करीब 7 बजे सरजूबांधा श्मशान घाट में अवैध कब्जे को हटाया.

इसे भी पढ़ें –