प्रतापगढ़. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का शहर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौराहे पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार द्वारा स्कूलों के सेलेब्स में मुगलों को हटाए जाने पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पार्लियामेंट और लाल किला भी हटाए सरकार. बता दे कि आज प्रतापगढ़ जिले में प्रभारी और सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पुरानी विरासत को भी हटाने का कार्य करें. वहीं रायबरेली में स्वामी प्रसाद द्वारा दिए गए बयान पर सफाई देते हुए, कहा कि वह पुराना बयान है, जिसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. इंद्रजीत सरोज ने ओमप्रकाश राजभर को सबसे बड़ा गुंडा बताया और उन पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें – NCERT की किताबों से मुगल साम्राज्य हटाए जाने पर इतिहासकार बोले- कौन बताएगा ताजमहल किसने बनाया?
तीसरे मोर्चे के गठन को इंद्रजीत सरोज ने जरूरी बताते हुए कहा कि अखिलेश की सरकार में आने वाले समय में तीसरे मोर्चे का गठन किया जाएगा और इसके लिए सर्वसम्मति से सभी पार्टियां भी तैयार हैं. इंद्रजीत सरोज के प्रतापगढ़ आगमन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों का लंबा काफ़िला उनके साथ था, जिससे कुछ देर के लिए शहर में जाम की स्थिति बन गई थी जिससे आम लोगों को कुछ देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक