लखनऊ. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के आरोपी इनामी शूटर ने आज सरेंडर कर दिया. आरोपी अब्दुल कवि ने सीबीआई लखनऊ में सरेंडर किया. अब्दुल कवि पर 1 लाख रुपए का इनाम था. अब्दुल कवि को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया. इनामी शूटर अब्दुल कवि 18 साल से फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें: UP निकाय चुनाव में फिर पेंच फंसने के आसार, हाईकोर्ट ने तलब किया आरक्षण का पूरा रिकॉर्ड, नोटिस जारी

दरअसल, पुलिस ने 14 मार्च को उसके दो फोटो जारी किए थे. अब्दुल साल 2005 में हुई राजू पाल की हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था. शूटर अब्दुल कवि राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. अब्दुल पिछले 18 सालों से फरार चल रहा था. अब्दुल ने अतीक के कहने पर 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल को भरे बाजार गोलियों से भून दिया था.

इसे भी पढ़ें: TRANSFER BREAKING: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

सीबीआई, STF और यूपी पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी. पुलिस 11 मार्च को अब्दुल कवी के भाई अब्दुल कादिर को जेल भेज चुकी है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस अब्दुल कवि को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. मगर, वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहा था.

इसे भी पढ़ें: Donald Trump Case : ट्रंप पर लगाए गए 34 आरोप, कोर्ट में डोनाल्ड ने कहा – मैं बेकसूर हूं, जानें क्या मिली सजा…