इंदर कुमार,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में भगवान हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाने की तैयारियां शहर के सभी हनुमान मंदिरों में जोर शोर से चल रही है। हर साल की तरह इस बार भी गढ़ा स्थित पचमठा हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान के लिए एक टन वजनी महालड्डू का भोग तैयार किया गया है। इस महा प्रसादम को तैयार करने के लिए एक माह का समय लगा और सैकड़ों भक्तों की मदद से इस महालड्डू को तैयार किया गया है।
महालड्डू में शुद्ध देशी घी, मावा और सूखे मेवे का उपयोग किया गया है। महाप्रसादम तैयार होने के बाद इसकी सुंदर ढंग से काजू और किशमिश से सजावट भी की गई है। गुरुवार को हनुमान जंयती के अवसर पर हनुमान के प्रतिमा का पूजन अर्चन करने के बाद महालड्डू का भोग लगाया जाएगा और फिर इसे भक्तों में प्रसादम के तौर पर वितरित किया जाएगा। भगवान हनुमान के प्रकट उत्सव पर 11,000 हजार दीप प्रज्वलित किए जाएंगे और 5000 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा किया जाएगा। यह सभी तैयारियां मंदिर में आने वाले भक्तों के द्वारा पूरी कर ली गई हैं।
मंदिर में अनवरत श्री मानस पाठ चल रहा है और भगवान हनुमान को उनके आराध्य भगवान राम की कथा सुनाई जा रही है। सैकड़ों साल पहले इस मंदिर का निर्माण किया गया था तभी से इस मंदिर में पूजन अर्चन का क्रम चल रहा है। बीते एक दशक से हनुमान के प्रकट उत्सव पर महालड्डू का निर्माण किया जाता है यह परंपरा आज भी कायम है। मंदिर में आने वाले भक्तों का मानना है कि हनुमान के दर्शन करने से ही मन को शांति मिलती है और नई ऊर्जा का संचार होता है, इसलिए इस मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या रोज बढ़ रही है।
हे भगवान! लड़की ने गुस्से में निगल लिया मोबाइल, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से निकाला फोन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक