Viral Video. सोशल मीडिया पर हनुमान की मूर्ति से आंसू निकलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मूर्ति से आंसू निकलने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ देखने वालों की भीड़ मंदिर में जमा हो गई.
वायरल वीडियो कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि कोयला नगर चौकी में स्थित बजरंगबली के मंदिर में यहां पूजा करने गए दारोगा गिरिजेश कुमार गिरी जैसे ही भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर पूजा करने लगे, वैसे ही हनुमानजी की मूर्ति की आंखों आंसू निकल पड़े.
मौके पर पहुंचे एसीपी ने किया खंडन
मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद दारोगा गिरजेश कुमार गिरी नाटकीय ढंग से लापता हो गए है. वहीं मौके पर पहुंचे एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि उन्हें जब इस बारे में जानकारी हुई, तो वह खुद मंदिर पहुंचे और मंदिर जाकर दर्शन किए. लेकिन उनको ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला. उन्होंने कहा बजरंगबली खुद संकटमोचन हैं, तो ऐसी बात की कोई संभावना नहीं है.
किसने किया वायरल हो रही जांच
वीडियो किसने वायरल किया है और किसने बनाया है और कितने सर्कुलेट किया, इसकी जांच की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि दरोगा से भी बात हुई है, उन्होंने ऐसी बातों से इंकार किया है. लल्लूराम डॉट कॉम किसी भी अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक