लखनऊ. सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रायबरेली में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि ‘शूद्र समाज सावधान, बंद करो चढ़ावा दान.’

मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि ‘तथाकथित चित्रकूट वाले धर्माचार्य की दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के मसीहा, मान्यवर कांशीराम और नेताजी मुलायम सिंह यादव के प्रति घृणित ओछी मानसिकता की घोर निंदा करता हूं. शुद्र समाज सावधान, बंद करो चढ़ावा दान, अन्यथा पाओगे गाली-अपमान.’

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब उन्होंने महिलाओं, पिछड़ों और दलितों के अधिकारों की बात की तो कुछ लोगों ने धर्म के नाम पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. उन्‍होंने कहा, ‘‘कुछ ने मेरी हत्या के लिए ‘सुपारी’ दी जबकि किसी ने तलवार लहराते हुए कहा कि मैं स्वामी प्रसाद मौर्य को मार दूंगा, लेकिन उन सभी के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.”

इसे भी पढ़ें – स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगाए थे ये नारे, धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज

मौर्य ने एक और ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि ‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा अभियान मनाने वाली भाजपा की सरकार में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को सम्मान देने में भेदभाव क्यों, यदि सम्मान देना ही है तो सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम साहब एवं पिछड़ो के मसीहा नेताजी मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न से सम्मानित करें.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक