Rajasthan News: जयपुर डिस्कॉम प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने पर निगम के एक सहायक अभियन्ता व दो कनिष्ठ अभियंता को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत के अनुसार सहायक अभियंता-पवस, भिवाड़ी कालू राम शर्मा एवं कनिष्ठ अभियन्ता भिवाड़ी अभिषेक भारद्वाज व कनिष्ठ अभियन्ता भिवाड़ी लोकेश गुप्ता को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया है।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र खुशखेड़ा-भिवाड़ी में एक इण्डस्ट्रियल प्लाट के उपर से जा रही 11केवी लाईन व 33केवी लाईन की शिफ्टिंग के कार्य की स्वीकृति क्रमशः अधीक्षण अभियंता अलवर व संभागीय मुख्य अभियंता जयपुर द्वारा जारी की गई थी। इसके लिए निर्धारित एस्टीमेट के अनुसार रीको द्वारा यह कार्य करा कर जयपुर डिस्कॉम को सुपुर्द करना था।
जयपुर डिस्कॉम द्वारा निर्धारित एस्टीमेट के अनुसार रीको द्वारा कार्य नही करवाने एवं कार्य में गुणवत्ता का सामान नही लगाने व निर्धारित से कम सामान लगाने के बावजूद भी सहायक अभियंता कालूराम शर्मा एवं कनिष्ठ अभियंता अभिषेक भारद्वाज व कनिष्ठ अभियंता लोकेश गुप्ता द्वारा अनियमितता करते हुए लाईन को टेकओवर कर चार्ज कर दिया गया।
श्री कुमावत ने बताया कि इसकी शिकायत मिलने पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता-टीएसक्यूसी, जयपुर व अधिशाषी अभियंता सतर्कता, जयपुर द्वारा की गई जांच में दोषी पाए जाने पर इन तीनों अभियंताओं को निलम्बित किया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में जयपुर डिस्कॉम का काई भी कार्मिक कार्य में लापरवाही व अनियमितता बरतेगा तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार सख्त कार्यवही की जाएगी।
निलम्बन काल में सहायक अभियंता कालूराम शर्मा का मुख्यालय संभागीय मुख्य अभियंता, भरतपुर जोन, भरतपुर व कनिष्ठ अभियंता अभिषेक भारद्वाज का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता, टोंक और कनिष्ठ अभियंता लोकेश गुप्ता का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता, दौसा के अधीन रहेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल