आलू को सब्जियों का राजा माना जाता है. इसके बिना रसोई अधूरी सी होती है. लगभग सभी सब्जियों में आलू जरूर पड़ता है, इसके अलावा आलू के पकोड़े, पराठे, रायता और भी कई तरह के डिश बनते हैं. ऐसे में महिलाएं मार्केट से एक्स्ट्रा आलू ले आती हैं, जो गर्मियों के सीजन में खराब हो जाते हैं या फिर अंकुरित होने लगते हैं. जब आलू को अंकुरित हो जाते हैं तो उन्हें खाने का मन नहीं करता. जिसकी वजह से कई बार ये फेंकने पड़ जाते हैं. अगर आपके साथ भी ये Problem होती है, तो हम आपके लिए आलू को एकदम फ्रेश रखने के कुछ टिप्स लेकर आ रहे हैं, जो आपके बहुत काम के हो सकते हैं.
ठंडी जगह पर करें स्टोर
गर्मी के मौसम में सब्जियां बहुत जल्दी खराब हो जाती है, फिर चाहे वो आलू हो या कोई और सब्जी. ऐसे में जरूरी है कि आप सब्जियों को ठंडी जगह पर स्टोर करें. अब आप सोच रहे होंगे कि हम फ्रिज की बात कर रहे हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि हम किसी भी ऐसी जगह की बात कर रहे हैं जो ठंडी रहती हो. अगर आप गर्मी के मौसम में आलू को अंकुरित होने से बचाना चाहते हैं तो घर की किसी ऐसी जगह पर स्टोर कर सकते हैं जो ठंडी हो. इसके लिए समतल पर आप जूट की बोरी डालकर अच्छे से फैलाकर आलू को रख दें. बता दें कि इससे लंबे समय तक आलू को अंकुरित नहीं होगा और न ही सड़ेगा. Read More – Hanuman Janmotsav 2023 : सोलह कलाओं से परिपूर्ण चंद्र की उपस्थिति में करें हनुमान जन्मोत्सव की पूजा, बरतें ये सावधानियां …
खराब आलू न हो
आलू को स्टोर करने से पहले ये चेक कर लें कि आलुओं में कोई खराब आलू न हो. दरअसल, आलुओं में अगर कोई एक खराब आलू भी होता है, तो वो सभी आलुओं को धीरे-धीरे सड़ाने लगता है. इसलिए खराब आलू को बाहर निकालना बेहतर होता है.
पेपर बैग का इस्तेमाल करें
अगर गर्मी के मौसम में आलू को अंकुरित हो जाते है तो उन्हें सही से रखने के लिए आप पेपर बैग का ही इस्तेमाल करें. इससे आलू गर्मी से बचते हैं भी और उन्हें हवा भी लगती रहती है. जिन लोगों के घर पर पेपर बैग नहीं हैं वो अखबार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आलू को अखबार में लपेटकर स्टोर कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आप इन्हें बहुत गर्म जगह पर न रखें. Read More : Janhvi Kapoor In Tirupati Balaji : तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची जान्हवी कपूर, छोटी बहन के साथ झुकाया सिर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना …
आलू को फ्रिज में न रखें
आलू को कभी भी गीली या नमी वाली जगह में नहीं रखना चाहिए, इसलिए इन्हें फ्रिज में तो भूलकर भी न रखें. आलू और प्याज को ताजा रहने के लिए वास्तव में अतिरिक्त पानी की आवश्यकता नहीं होती है. अतिरिक्त पानी के संपर्क में आने से आलू को अंकुरित होने लगते है, इसलिए हमेशा इन्हें सूखी जगह पर रखें.
प्याज और लहसुन के साथ न रखें
अक्सर देखा जाता है कि कई लोग आलू,प्याज और लहसुन को एक साथ स्टोर करके रख देते हैं. मगर ये तरीका बिल्कुल भी ठीक नहीं है. अगर आप भी यह गलती करते हैं, तो आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में आलू तेजी से अंकुरित होने लगते हैं. ऐसे में प्याज-लहसुन के साथ रखने पर ये तेजी से खराब होते हैं और अंकुरित भी हो जाते हैं. प्याज और लहसुन में सिट्रिक अम्ल नमक रसायन मौजूद होते हैं, जिसकी वजह से बहुत तेजी से आलू को अंकुरित होने लगते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक