Rajasthan News: प्रदेश में हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों का हाल बेहाल है। इस मौसम ने किसानों की फसलें तबाह कर दी हैं। बीते 20 दिनों में हुई बारिश से कुल बोये गए 109.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से 10.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें खराब हो गई हैं।
सबसे अधिक गेहूं, चना और जौ की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर 8 और 9 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में पुनः कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
कृषि विभाग के अनुसार प्रदेश में गेहूं की बुआई कुल 29.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है। जिसमें से बीते 15 दिनों में 4.69 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में 80 फीसदी तक फसल खराब हो गई है। वहीं, चने के 20.57 लाख हेक्टेयर के क्षेत्र में बोई गई फसल में से 1.49 लाख हेक्टेयर में फसल खराब हुई है।
इसी तरह जौ के 4.08 लाख हेक्टेयर में से 0.79 लाख हैक्टेयर और सरसों के 37.98 लाख हेक्टेयर में से 1.72 लाख हैक्टेयर में 80 फीसदी तक फसलें खराब हो गई हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियों और फसलों को भी भारी नुकसान होने का अनुमान है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- स्पा सेंटर में सेक्स रैकेटः कर्मचारियों की जानकारी छिपाने वाले 9 संचालकों पर FIR, 3 पुलिसकर्मी पहले ही सस्पेंड
- अमेठी में नाबालिग से गैंगरेप : 3 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और बारी-बारी से किया दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
- Share Market Update: पिछले 2 दिनों से धड़ाधड़ गिरा स्टॉक मार्केट, जानिए मार्केट का क्या है हाल…
- Bihar News: राजद विधायक आलोक मेहता के 17 ठिकानों पर ED का छापा, लालू परिवार के बेहद करीबी है आलोक मेहता
- बीमा की राशि हड़पने के लिए चली चाल, दर्ज करा दी फर्जी FIR, ऐसे खुली पोल…