नई दिल्ली . देश में कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 5,335 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की बात की जाए तो इसकी संख्या भी 25,587 हो गई है.
लंबे समय के बाद देश में एक दिन में 5000 से ज्यादा कोरोना केस मिले हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक बैठक बुलाई है.
स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कल यानी शुक्रवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक में अलग-अलग राज्यों में कोरोना को लेकर स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 509 मरीज मिले हैं. वहीं, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1795 हो गई है. इसके अलावा नोएडा में 47, जबकि गाजियाबाद में कुल 13 मरीज कोरोना के मिले हैं.
क्या है कोरोना का रिकवरी रेट
देश में कोरोना का एक्टिव केस 0.06%, रिकवरी रेट 98.75%, दैनिक संक्रमण दर 3.32%, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.89% हुई. इसके अलावा देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,60,742 सेंपल टेस्ट हुए. सरकार पूरी तरह से इसे कंट्रोल में लाने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर 10 से 11 अप्रैल के बीच पूरे देश में Mock Drill होगी.
मास्क लगाएं और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना शुरू करना चाहिए. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 मामलों में कोई गंभीरता नहीं देखी गई है, फिर भी स्पाइक में सावधानी बरतने की जरूरत है. अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि जब वे सार्वजनिक स्थानों पर घूमें तो मास्क लगाएं और घर के अंदर और बाहर भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें.