पंजाब. अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को बैसाखी पर ‘सरबत खालसा’ (Sarbat Khalsa) आयोजित करने की मांग की थी. जानकारी के अनुसार जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सरबत खालसा बुलाए जाने की संभावना को खत्म कर दिया है.
कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों का कहना है कि श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को सरबत खालसा बुलाने का अधिकार है. लेकिन ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अभी तक इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है. इसलिए माना जा रहा है कि सरबत खालसा को न्योता नहीं दिया जाएगा. सरबत खालसा बुलाने की उम्मीद इसलिए भी फीकी पड़ गई है. क्योंकि ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने 12 से 13 अप्रैल तक तख्त श्री दमम साहिब तलवंडी साबो में खालसा सजना दिवस और बैसाखी को समर्पित गुरुमती कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है. ऐसे में सरबत खालसा आयोजित करने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है. जत्थेदार के इस ऐलान के बाद 13 अप्रैल को अमृतपाल सिंह की मांग पर सरबत खालसा आयोजित करने की अटकलों पर अंकुश लग गया है.
क्या है सरबत खालसा, कब होता है आयोजन?
सरबत शब्द का अर्थ होता है ‘सभी’. और खालासा का अर्थ है सिखों’ से. यानी सभी सिखों के गुटों की एक सभा को सरबत खालसा कहते हैं. इसकी शुरुआत गुरु गोविंद सिंह द्वारा मुगलों के खिलाफ सिखों के संघर्ष के बीच की गई थी. उस वक्त स्वर्ण मंदिर में अकाल तख्त में खालसा पंथ से जुड़े लोगों इसमें शामिल होते थे. फिर बैसाखी और दिवाली के मौके पर इस बैठक का आयोजन किया जाने लगा. बैठक में खालसा पंथ के सभी लोग आते थे. इसमें राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर चर्चा करती की जाती थी.
सरबत खालसा के दौरान सिखों के लिए निर्देश जारी किए जा सकते है जो सभी के लिए मान्य भी होते थे. सरबत खालसा में पारित प्रस्तावों को गुरमाता कहा जाता था. सरबत खालसा’ की शुरुआत गुरु गोविंद सिंह ने की थी इसलिए इसे पवित्र माना जाने लगा. सरबत खालसा के समय खालसा पंथ से जुड़े सभी लोग शामिल होते हैं. इस दौरान खास प्रस्तावों को पारित किया जाता है और उसपर अमल के लिए एक कमेटी का गठन भी किया जाता है. 2019 में भी सरबत खालसा’ का आयोजन कर जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई की मांग की गई थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक