कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में पदस्थ एक नर्स ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) को पत्र लिखकर अपनी बेटी के साथ इच्छा मृत्यु के लिए अनुमति देने की मांग की है। नर्स का आरोप है कि गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन और जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। नर्स ने मुख्यमंत्री से 15 दिन के अंदर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने या उक्त अधिकारियों को हटाने की मांग की है।
मोटी सैलरी चाहिए बस ! ICU वार्ड में घूमता नजर आया कुत्ता, सोती रही नर्स
दरअसल, मूल रूप से इंदौर की रहने वाली पूनम सरनकर वर्तमान में ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में बतौर नर्सिंग ऑफिसर पदस्थ हैं। पूनम ने 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने अपनी बेटी के साथ इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है। पूनम का आरोप है कि उसे छह महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। पूनम ग्वालियर में बेटी और माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहती है, जबकि उनका पति इंदौर में छोटा मोटा कारोबार कर अपना गुजारा करते हैं।
गजब ! 50 हजार कमाने वाले को इनकम टैक्स ने थमाया 113 करोड़ का नोटिस, एक महीने का दिया समय
डीन और अधीक्षक पर गंभीर आरोप
पूनम का आरोप है कि जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरकेएस धाकड़ मेरी सैलरी नहीं निकाल रहे हैं और गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम ने उनके साथ अभद्रता की है। डीन ने एक युवक को भेजकर मैसेज भेजा था कि रात को आठ बजे के बाद आकर मिल लो, आपकी पूरी सैलरी दिलवा देंगे। इतना ही नहीं जब पीड़ित नर्स ने दोनों अधिकारियों की शिकायत की तो उसे लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं, उस पर मानहानि का दावा करने की धमकी दी जा रही है। साथ ही उसकी शिकायत पुलिस से की है, जिसको लेकर वो अब थाने के चक्कर लगा रही है। इसी से परेशान होकर नर्स पूनम सरनकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बेटी के साथ इच्छा मृत्यु दिए जाने की मांग की है। वहीं जब इस बारे में हमारी टीम ने दोनों अधिकारियों से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो वो उपलब्ध नहीं हो सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक