शब्बीर अहमद, भोपाल। सीबीआई (CBI) ने 324 करोड़ के फर्जीवाड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल सीबीआई की टीम ने आरएसएएल स्टील कंपनी के मालिक व डायरेक्टर उमेश सहारा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरविंद मिश्रा और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को CM बना देना चाहिए: कांग्रेस सरकार गिराने का फल दे BJP, नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने ली चुटकी

दरअसल, इंदौर बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल एजीएम रजेश बैरागी ने आरएसएएल स्टील कंपनी के मालिक व डायरेक्टर उमेश सहारा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरविंद मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।

‘अब से कोई असूद नहीं, मसूद नहीं’: हनुमान जयंती जुलूस का विरोध करने पर भड़के बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष, कहा- हिंदुओं की शोभायात्रा पर कोई आंख उठा कर ना देखे

2010 में रुचि तेल कंपनी ने स्टील का बिजनेस शुरू किया था। 2011 में पांच बैंकों के साथ क्रेडिट लोन लेने के लिए अनुबंध किया। बैंकों के अलग-अलग समय पर कंपनी ने कई फर्मों को माल बेचा। करोड़ों रुपए का माल क्रेडिट में देकर घाटा दिखाया और फिर एनपीए घोषित किया। बैंक के ऑडिट में सामने आया है कि क्रेडिट में जिनको माल दिया उसमें धांधली हुई है। इसके बाद इंदौर बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल एजीएम रजेश बैरागी ने शिकायत दर्ज कराई, जिस पर सीबीआई ने 120 बी, 420 और भ्रष्टाचार निवारण की धाराओ में मामला दर्ज किया है।

उर्फी जावेद का विरोध: हाथों में ‘अश्लीलता मुक्त भारत’ की तख्तियां लेकर भोपाल की सड़कों पर उतरी युवती, बोली- वो लड़कियों के नाम पर कलंक