दुर्ग. जिले के कुम्हारी में तीन दिन पहले कुम्हारी बाजार चौक स्थित धनीराम ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने डेढ़ किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. घटना के बाद आरोपी भागने के फिराक में थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चोरी का प्लान इन लोगों ने शराब पीने के बाद बनाया.
दरअलस 3 अप्रैल की रात कुम्हारी क्षेत्र के बाजार चौक में स्थित धनीराम ज्वेलर्स का शटर लॉक तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चांदी के जेवर चोरी किए गए थे. दूसरे दिन सुबह ज्वेलरी दुकान के संचालक को इसकी जानकारी लगी. उन्होंने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद ज्वेलरी दुकान के आसपास क्षेत्रों के करीब 150 सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज खंगाले गए.
पुलिस को एक फुटेज मिला, जिसमें सब्बल जैसे सामान के साथ तीन युवक जाते दिखाई दिए. आरोपियों की पहचान एक नाबालिग के साथ महाराजा देवार, गवस देवार के रूप में हुई. पकड़े जाने की भनक लगने पर तीनों आरोपी नागपुर जाने के फिराक में थे, जिन्हें दुर्ग रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर टीम ने पकड़ा.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 3-4 मार्च की रात शराब पीने के बाद चोरी का प्लान बनाया. रात 1 बजे मुख्य मार्ग छोड़कर गलियों के रास्ते से धनीराम ज्वेलर्स पहुंचे और वहां सब्बल की मदद से दुकान के शटर में लगे सेन्ट्रल लॉक को फ्लोर से लॉक के साथ उखाड़ दिया. दुकान से लगभग 2 किलो चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन एवं आर्टिफिशयल ज्वेलरी को चोरी कर ले गये. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 किलो 135 ग्राम चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए तथा घटना में प्रयुक्त 2 सब्बल जब्त किया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक