CORONA NEWS : छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाई है. गुरुवार को दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में नए केस सामने आए.

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 ने भी टेंशन और बढ़ा दी है. भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन (आईएनएसएसीओजी)  के मुताबिक, अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 फीसदी इसी वैरिएंट के हैं. गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह तक जुटाए गए नमूनों में से एक्सबीबी सबसे आम तौर पर प्रसारित होने वाला ओमिक्रोन सब वैरिएंट रहा. बुलेटिन ने कहा है कि भारत में ओमिक्रोन और इसके सब वैरिएंट का प्रसार जारी है.

जानिए किस राज्य में कितने केस मिले

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 803 नए केस सामने आए, जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में 102 कोरोना के नए केस मिले, वहीं एक भी मौत नहीं हुई. राजस्थान में बीते 24 घंटों में 100 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी के मद्देनजर खांसी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों के दिखाई देने पर कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश में भी गुरुवार को कोरोना के 367 नए केस मिले और एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई. झारखंड में गुरुवार को 12 नए कोरोना केस मिले हैं. हरियाणा में कोविड-19 के 318 नए मामले सामने आए.