जयपुर। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक, सुषमा अरोड़ा उदयपुर संभाग के दो दिवसीय दौरे पर रहीं। इस मौके पर उन्होंने डेयरी अधिकारियों को दुग्ध संकलन बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने दुग्ध संघ को एक लाख लीटर प्रतिदिन दूध संकलन का लक्ष्य भी दिया। दो दिवसीय दौरे पर अरोड़ा ने बुधवार को बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले की दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा में जल्द ही 31 करोड़ रुपये की लागत से नये डेयरी प्लान्ट का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने जिले में सर्वाधिक दुग्ध संकलन के लिये सुरेश नायक और महिला दुग्ध उत्पादक श्रीमती जया को सम्मानित भी किया। सुषमा अरोड़ा ने डूंगरपुर स्थित मिल्क चिलिंग सेंटर का निरीक्षण किया और वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा में डूंगरपुर मिल्क चिलिंग सेन्टर के पुनर्निमाण के लिये एक करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति भी दी।
को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक ने गुरुवार को उदयपुर के संभागीय आयुक्त एवं टीएडी आयुक्त, राजेन्द्र भटट् और कलेक्टर ताराचन्द मीणा के साथ बैठक की और जिले में दुग्ध उत्पादन और डेयरी विकास गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा कर जिले में दुग्ध संकलन को बढ़ाने के निर्देश भी दिए। टीएडी आयुक्त राजेन्द्र भटट् ने कहा कि टीएडी के माध्यम से डेयरी विकास गतिविधियों के लिये ढ़ाई करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा ने सुझाव देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर दुग्ध संग्रहण केन्द्र स्थापित किया जाये ताकि जनजाति अंचल के दुग्ध उत्पादकों को सम्बल प्रदान किया जा सके।
सुषमा अरोड़ा ने गुरुवार को चित्तौड़गढ डेयरी प्लान्ट का भी निरीक्षण किया और डेयरी अधिकारियों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अन्तर्गत 5 रुपये प्रति लीटर के अनुदान को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादकों को सहकारी डेयरी से जोड़ने के निर्देश दिये।
दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने उदयपुर संभाग में राजीविका से जुड़ी महिलाओं के माध्यम से दुग्ध संकलन से संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने डेयरी अधिकारियों को अगले दो माह में 2 लाख लीटर प्रतिदिन दुग्ध संकलन का लक्ष्य भी दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सड़क किनारे खड़ी बस का टायर बदल रहा था ड्राइवर, अचानक धू-धूकर जलने लगी, दुकान बंद कर भागे लोग
- CG Breaking News: साप्ताहिक बाजार से युवक का अपहरण, नक्सलियों पर आशंका, इलाके में मचा हड़कंप
- सरकार की योजना से पक्के मकान का सपना पूरा : उर्वशी ने कहा – महतारी वंदन के पईसा बहुत काम आवत हे, पईसा ल घर उठाए म लगावत हन…
- चुनाव नियमों में बदलाव पर सियासत: केंद्र सरकार पर बरसे खरगे, संविधान और लोकतंत्र पर हमले का लगाया आरोप
- रतलाम में विवाद ने लिया बड़ा रूप: महिला SDOP-TI समेत कई पुलिसकर्मी घायल, आदिवासी नेता सहित 11 पर केस, ये है पूरा मामला