चंडीगढ़. पंजाब में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां अचानक से रद्द कर दी गई है. इस संबंध में डीजीपी दफ्तर से आदेश जारी किया गया है. डीजीपी दफ्तर से राज्य से सभी पुलिस दफ्तरों को भेजे गए संदेश में सभी राजपत्रित और गैर राजपत्रित पदाधिकारियों की छुट्टिया 14 अप्रैल तक रद्द कर दी गई हैं.
पंजाब पुलिस की छुट्टियां रद्द होने के फैसले को सीधा अमृतपाल से जोड़ कर देखा जा रहा है. लगता है पुलिस अमृतपाल को लेकर किसी बड़ी कार्रवाई में है. गौरतलब है कि भगौड़े अमृतपाल ने 14 अप्रैल को वैसाखी पर सिख संगतों को तलवंडी साबो पहुंचने के लिए कहा है. आपको यह भी बता दें सरबत खालसा की कॉल को अकाल तख्त द्वारा मंजूरी नहीं मिली है.
फिर पंजाब पुलिस अलर्ट पर है और तलवंडी साबो में सुरक्षा बढ़ाई गई है. पंजाब पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है. पंजाब पुलिस द्वारा गत दिन वीरवार को पूरे राज्य में चैकिंग अभियान भी चलाया गया है.
छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त
पुलिस के सभी विभाग प्रमुखों को यह आदेश दिया गया है कि 14 अप्रैल, 2023 तक किसी भी तरह की छुट्टी को मंजूरी नहीं दी जाए. इसके साथ ही पहले से स्वीकृत सभी तरह की छुट्टियां भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं.
प्रशासन अलर्ट
हाल के दिनों में खासतौर से अमृतपाल सिंह का मामला सामने आने के बाद पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आशंकाएं गहराने लगी है. राज्य के एक बार फिर से आतंक और उग्रवाद की चपेट में आने का खतरा बढ़ सकता है. इसके मद्देनजर प्रशासन हर स्तर पर अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहा है.