Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत, 100 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं बारां और कोटा में एक-एक मरीज की मौत की सूचना है।
बता दें कि राजस्थान में कोरोना एक्टिव मरीजों का ग्राफ 294 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 6 अप्रैल को जयपुर-21, राजसंमद-13, जोधपुर-10, अलवर-7, चित्तौड़गढ़- 7, उदयपुर-7, पाली-6, झालावाड़-4, सिरोही-3, गंगानगर-2, अजमेर-2, जैसलेमर-2, कोटा-2 और भीलवाड़ा में एक नए केस मिले हैं। बारां और कोटा जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत की भी जानकारी है।
विशेषज्ञ इस कोविड के बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट XBB 1.16 को कारण मान रहे हैं। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए खांसी-जुकाम और बुखार के सस्पेक्ट मरीजों के लिए डॉक्टर्स ने कोविड जांच को अनिवार्य कर दिया है।
बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना संक्रमित हो चुके है। सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री निवास से ही कामकाज निपटा रहे हैं। वहीं सीएम गहलोत ने लोगों से कोरोना गाइड लाइंस पालन करने की हिदायत दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल के पास से चार महिलाएं गिरफ्तार: धंधे को लेकर आपस में भिड़ी, ग्राहकों के लिए आए दिन करते थे विवाद
- CG Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
- BJP सांसद एक्टर नम्बर-1: जया बच्चन के आरोप पर शहजाद पूनावाला का निशाना बोले- ‘राहुल गांधी जैसे अपराधियों का साथ…’
- सीएम डॉ मोहन कल ‘ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल’ करेंगे लॉन्च, एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप का आयोजन, MP को देश का Drone Hub बनाने पर होगा मंथन
- सड़क किनारे खड़ी बस का टायर बदल रहा था ड्राइवर, अचानक धू-धूकर जलने लगी, दुकान बंद कर भागे लोग