स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola जल्द ही Moto G Power 5G को यूएस मार्केट में लेकर आने वाली है. मोटोरोला द्वारा पेश किए जाने वाला नया स्मार्टफोन कंपनी की लेटेस्ट जी-सीरीज के तहत आएगा. यह स्मार्टफोन बीते साल आए Moto G Power 4G मॉडल की जगह लेगा. यहां हम आपको Moto G Power 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
Moto G Power 5G की स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला जी पावर 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है, जिसमें 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल वाली है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है. फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है. इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करती है. इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, SAR सेंसर और ई-कंपास सेंसर दिया गया है. डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 163.06, चौड़ाई 74.8, मोटाई 8.45mm और वजन 185 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3.5mm हेडसेट जैक और यूएसबी टाइस सी 2.0 पोर्ट दिया गया है.
Moto G Power 5G की कीमत
Moto G Power 5G के 4GB+128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत $299.99 (लगभग 24,500 रुपये) है. इसके टॉप-एंड 6GB+256GB वेरिएंट की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है. स्मार्टफोन को 13 अप्रैल से बेस्ट बाय, अमेजन और ब्रांड की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. यह आने वाले महीनों में मेट्रो बाय टी-मोबाइल, स्पेक्ट्रम मोबाइल और एक्सफिनिटी मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा.
इसे भी पढ़ें –
- MP के इस जिले में किडनी मरीजों की संख्या बढ़ी: 3 साल में 5 गुना बढ़े डायलिसिस कराने वाले मरीज, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
- महाकुंभ के बीच CM ममता ने गंगासागर मेले पर फेंका सियासी पासा, मोदी सरकार से राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग की, बोलीं- कुंभ के लिए करोड़ों और गंगासागर के लिए एक पैसा नहीं…
- गुलाबी सूट, सिर पर सफेद दुपट्टा… वाराणसी पहुंची स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स, महाकुंभ में लगाएंगी आस्था की डुबकी
- 5 खरीदी केन्द्रों में 52.84 लाख की गड़बड़ी, 1704 क्विंटल अतिरिक्त धान बरामद, प्रभारियों के खिलाफ मामला दर्ज
- Odisha News: जंगलों में आग से निपटने में AI तकनीक की मदद लेगा ओडिशा, प्रदेश के वनों में लगाए गए नये टेक्नॉलॉजी के कैमरे
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक