Rajasthan News: कोटा. कोटा संभाग में कोरोना से दो वृद्धों की मौत हो गई है. जबकि 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं. कोटा में संक्रमितों व मृतकों के परिजनों, आसपास के क्षेत्र व लक्षण वाले 370 लोगों के सैम्पल लिए गए.
झालावाड़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को 52 सैंपल लिए गए. इसमें से 5 पॉजिटिव आए, वहीं चिकित्सालय में भर्ती कोटा जिले के धुलेट निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. वृद्ध 3 अप्रेल को एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती हुआ था. वह शुगर, बीपी समेत कई बीमारियों से पीड़ित था.
बारां में भी एक अस्थमा पीड़ित वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना की पुष्टि मृत्यु के बाद आई रिपोर्ट से हुई. बारां में 26 व 28 मार्च को दो-दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इस वर्ष बारां में कोरोना के पॉजिटिव की संख्या पांच हो गई है. इनमें से एक की मृत्यु हो गई. बूंदी में दो पॉजिटिव मिले.
कलेक्टर ने दिए निर्देश
कोटा में 251 सेंपलों की जांच की गई. जिला कलेक्टर ने अपील की है कि कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं एवं स्वयं को आइसोलेट रखें. उन्होंने भीड़भाड़ में जाने से बचने तथा कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का अपील की. चिकित्सा विभाग से संभावित क्षेत्रों में सेम्पल लेकर जांच करने को कहा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘हमारे खिलाफ बोला तो कर देंगे नंगा…’, Allu Arjun पर ACP ने दिया विवादित बयान, कहा- बहुत ऊंची उड़ान मत भरो नहीं तो…
- ‘बाबा’ का जलवा है : CM की बढ़ी लोकप्रियता, सोशल मीडिया पर आई फॉलोअर्स की बाढ़, जनता से मजबूत संबंध और निरंतर संवाद ने स्थापित किया अटूट रिश्ता
- गंगरेल बांध में 500 योग साधकों ने मनाया महिला योग शक्ति दिवस, योग और मनोरंजन का हुआ समावेश
- होटल के पास से चार महिलाएं गिरफ्तार: धंधे को लेकर आपस में भिड़ी, ग्राहकों के लिए आए दिन करते थे विवाद
- CG Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस