नितिन नामदेव, रायपुर। प्रियंका गांधी के बस्तर आगमन को देखते हुए जांजगीर-चांपा में 14 अप्रैल को जय भारत सत्याग्रह के तहत होने वाले आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लिया है. संविधान जिंदाबाद रैली के लिए हमें 1 सप्ताह बाद की अनुमति चाहिए. यह बात विधायक सत्यनारायण शर्मा ने जय भारत सत्याग्रह को लेकर राजीव भवन में आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए कही.

जय भारत सत्याग्रह को लेकर राजीव भवन में बैठक आयोजित की गई. समिति के प्रभारी वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बैठक ली, जिसमें समिति के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में संविधान जिंदाबाद के नाम से निकाली जाने वाली प्रदेश स्तरीय रैली के साथ
आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की गई.

बैठक की जानकारी देते हुए विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों कुमारी सैलजा के नेतृत्व में निगरानी समिति की बैठक हुई थी. उसके संबंध में अभी तक किए हुए कार्यों की समीक्षा की गई. सभी जिलों में पत्रकार वार्ता संपन्न हो चुकी है, जो एआईसीसी का कार्यक्रम आया था. उसके तहत मशाल जुलूस किए गए हैं. ब्लॉकों में पत्रकार वार्ता हो गई है.

विधायक शर्मा ने जांजगीर-चांपा में आयोजित किए जाने वाले प्रदेश स्तर की विशाल रैली की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें समान विचारधारा के एनजीओ को भी आमंत्रित किया है. वह भी इस आयोजन में शामिल होंगे. बैठक में वे तमाम साथी मौजूद रहे, जिन्हें ड्यूटी गई थी. सभी ने अच्छा काम किया है. एआईसीसी के दिशा-निर्देश का पालन हुआ है. आगे भी कंट्रोल रूम और निगरानी समिति अपना काम ठीक से करेगी.

पढ़ें ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें :