सुशील खरे,रतलाम। मध्य प्रदेश में एक अजीबों गरीब वाक्या देखने को मिला. रतलाम (Ratlam) जिले के लवे कॉलोनी क्षेत्र में चल रहे एक शादी समारोह के दूल्हा दुल्हन सहित मेहमान आधी रात को पुलिस थाने पहुंचे और धरने (bride and groom sitting on dharna) पर बैठ गए. दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों का आरोप था कि शादी समारोह में चल रहे डीजे को बंद कराने आए दो पुलिस जवानों ने समारोह में शामिल महिलाओं के साथ बदतमीजी की. दूल्हा दुल्हन की मांग थी कि जब तक पुलिसकर्मियों पर करवाई नहीं होगी, वह फेरे नहीं लेंगे. करीब तीन घण्टे तक धरना देने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के करवाई किए जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल रतलाम के औधोगिक क्षेत्र पुलिस थाना क्षेत्र से लगा हुआ है. रेलवे कालोनी क्षेत्र में सोलंकी परिवार का विवाह समारोह चल रहा था. डीजे भी बज रहा था. रात करीब सवा 11 बजे थाना के दो पुलिस चीता पार्टी के जवान पंकज और शोभाराम पहुंचे. दोनों जवानों ने डीजे बंद कराने के लिए कहा. इस बात पर शादी समारोह में शामिल महिलाओं के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में महिलाओं का आरोप था कि दोनों पुलिस जवानों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की. शादी समारोह के दूल्हा दुल्हन और मेहमानों में पुलिस जवानों के खिलाफ आक्रोश छा गया.
जिसके बाद दोनों जवानों के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर दूल्हा अजय सोलंकी और दुल्हन सहित मेहमान रात करीब 12 बजे जीआरपी चौकी पहुंचे, यहां उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र थाने के दोनों जवानों के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग करते हुए चौकी परिसर में ही बैठ गए. जीआरपी चौकी के अधिकारियों के द्वारा समझाइश देकर करवाई के लिए औद्योगिक थाना भेज दिया गया. सोलंकी परिवार के दूल्हा दुल्हन और मेहमान औद्योगिक थाना पहुंचे. यहां भी दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल करवाई किए जाने की मांग को लेकर दूल्हा दुल्हन सहित मेहमान थाना परिसर में ही जमीन पर धरना देकर बैठ गए.
दूल्हा-दुल्हन का कहना था कि जब तक दोनों जवानों के खिलाफ करवाई नहीं होती, तब तक वह फेरे नहीं लेंगे. औद्योगिक थाना क्षेत्र पर करीब साढ़े बारह बजे से धरना देकर बैठे दूल्हा दुल्हन रात करीब ढाई बजे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा दोनों जवानों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के आश्वासन के बाद धरने से उठे. फिर घर जाकर दोनों ने सात फेरे लिए और शादी की रस्में पूरी की.
आईए थाने के टीआई राजेन्द्र वर्मा का कहना है कि जीआरपी क्षेत्र के सोलंकी परिवार के यहां आए. उनका कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र के दो जवान उनके यह चल रहे शादी समारोह में डीजे बंद करने पहुंचे. उन्होंने महिलाओं के साथ बदतमीजी की. कार्रवाई की मांग कर रहे थे. दोनों जवानों के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर लिखित में आवेदन दिया है. हमने जांच के बाद करवाई की बात कही है. जांच में अगर दोनों जवान दोषी पाए जाएंगे, तो उनके खिलाफ वैधानिक करवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक