रायपुर। आईपीएल शुरू होते ही सटोरियों की सक्रियता बढ़ गई है. लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने 11 सटोरियों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपए का सट्टा-पट्टी का हिसाब-किताब बरामद किया है. मामले में जुआ एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

जानकारी के अनुसार, रायपुर एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट टीम को 7 अप्रैल को सूचना मिली कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गली नं. 7 स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति आईपीएल मैचों में सट्टा खिला रहे हैं. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट के साथ तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की.

मकान के अंदर कमरे में 8 व्यक्ति मिले. पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सूरज नागदेव, शेख नईम, कृष्णा पोपतानी, राहुल होलानी, लोकेश मेश्राम, वीरेन्द्र कुमार सारथी, अमित भट्ट एवं सूरज मिश्रा बताया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने आईपीएल के बीते मैचों में लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के साथ 7 अप्रैल को खेले जा रहे मैचों में सट्टा खिलाने की तैयारी करना बताया.

इस पर पुलिस ने सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 मोबािल, एक लैपटॉप, 13 एटीएम कार्ड, 5500 रुपए नगदी, एक वाईफाई सहित कुल 2,20,000 रुपए का सामान और करोड़ों रुपए के सट्टा का हिसाब-किताब जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 227/23 धारा 4क जुआ एक्ट एवं छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई.

भाटापारा शहर पुलिस ने की कार्रवाई

इसी तरह भाटापारा शहर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी पाई है. इनमें कमल मंधान पिता भीषम लाल मंधान (45 वर्ष), दीपक सोभवानी पिता गोपाल दास सोभवानी (37 वर्ष) और मुकेश खत्री पिता राजेश खत्री (34 वर्ष) शामिल हैं. आरोपियों से दो मोबाइल, 3900 रुपए नगद के साथ लाखों रुपए का सट्टा-पट्टी का हिसाब-किताब जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.

पढ़ें ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें :