Unique wedding in Jamui of Bihar: बिहार के जमुई में एक ऐसी शादी हुई है, जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा. रात में मोबाइल की रोशनी में युवक और युवती की शादी करा दी गई. इस दौरान पूरा गांव बाराती बन गया और मंदिर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के काकनचौर गांव का है. पटेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में प्रेम में डूबे युवक और युवती का विवाह तय हुआ. अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, एक युवक रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा. रात के अंधेरे में छेड़खानी कर रहे प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद गांव के ही मंदिर में उनकी शादी करा दी गई.

युवक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला है. वहीं कर्रा गांव की लड़की है. अपने नानी के गांव ककनचौर आई हुई थी. युवक रंजन अपनी प्रेमिका से मिले बिना नहीं रह सका. वह रात के अंधेरे में उसके नाना के घर मिलने पहुंचा.

रात के अंधेरे में दोनों के बीच बातचीत होते देख ग्रामीणों की नजर पड़ गई, फिर क्या था, तरह-तरह की बातें होने लगीं. कोई दोनों को पुलिस को सौंपने की बात कहने लगा तो कोई दोनों की शादी कराने की सलाह देने लगा.

ग्रामीणों की रजामंदी से गांव के ही मंदिर में मोबाइल की रोशनी में दोनों की शादी हो गई. इस दौरान मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं.

जानकारी के अनुसार युवक रंजन और युवती पूजा के बीच कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गुरुवार की रात 12 बजे दोनों को साथ देखकर गांव के कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान रंजन ने भागने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद तड़के करीब 3 बजे दोनों की शादी करा दी गई.

wedding in Jamui of Bihar
wedding in Jamui of Bihar

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus