चंडीगढ़ . पंजाब में पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि ने काफी कहर मचाया है. बैमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें बिछ गई थी. जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ था .साथ ही मांग की है कि ऐसी स्थिति में पंजाब को विशेष पैकेज दिया जाए . बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. राज्य सरकार अपनी तरफ से मुआवजे का ऐलान कर चुकी है ,लेकिन फिर भी किसानों की मदद की जरूरत है.
पंजाब की करीब 14 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई है. ऐसे में किसानों की मदद बहुत ही जरूरी है उन्होंने तुरंत पैसे दिए जाने की मांग की है. याद रहे कि इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा बारिश हुई के मुआवजे के लिए विशेष गिरदावरी करवा रही है. मंत्री से लेकर विधायक तक खेतों में जाकर किसानों का दर्द सुन रहे हैं . जिला स्तर पर स्पेशल कमेटी गठित की गई हैं. सरकार द्वारा प्रति एकड़ 15 हजार मुआवजे का एलान किया गया है .
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब के विभिन्न गांवों का दौरा कर बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत भी की. वही आपको बता दें कि पंजाब सरकार फसलों के मुआवजे के लिए विशेष गिरदावरी करवा रही है. मंत्री से लेकर विधायक तक इन दिनों पंजाब के खेतों में नजर आ रहे है.
वही आपको बता दें कि पत्र के साथ-साथ राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के सैंपल भी भेजे है. क्योंकि किसानों की तरफ से गुजारिश की गई थी कि केन्द्र सरकार को ये जरूर बताया जाए कि फसलों का किस कदर नुकसान हुआ है.