कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इन दिनों एक महिला लोगों की आस्था या यूं कहे की अंधविश्वास का केंद्र बनी हुई है. पिछले करीब 10 दिनों से ज्यादा से यह महिला जबलपुर के तमाम नर्मदा नदी के किनारे पड़ने वाले घाटों पर पहुंचती है, जहां पर लोगों की भीड़ जुट जाती है, लोग इसे मां नर्मदा का स्वरूप मानकर महिला की पूजा कर रहे हैं. यही नहीं जहां जहां यह महिला पहुंचती है खुद को मां नर्मदा का अवतार बताती है. लोगों को आशीर्वाद देती है. महिला से आर्शीवाद लेने लोगों की लंबी कतार लगी हुई है और पुलिस भी भक्ती में डूबी दिख रही है.
महिला का कहना है कि वह लोगों की तकलीफें दूर कर सकती है. लोगों की दुख तकलीफ दूर करने के लिए मां नर्मदा से प्रार्थना करती है. लोगों की आस्था और अंधविश्वास का केंद्र बनी यह 51 वर्षीय महिला होशंगाबाद जिले की रहने वाली है. जिसकी पिपरिया रोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके ही 25 साल के बेटे ने दर्ज कराई है. गुमशुदगी की रिपोर्ट में लिखवाया गया है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पिछले लंबे समय से घर से गायब है.
9 मई, 2022 स्कोर दर्ज की गई है गुमशुदगी की रिपोर्ट
लोग जिसे मां नर्मदा का स्वरूप मान रहे हैं उसका नाम ज्योति बाई रघुवंशी है. जिनके पति का नाम स्वर्गीय किशन सिंह रघुवंशी है, जो कि होशंगाबाद जिले के कल्लू खापा गांव की रहने वाली बताई जा रही है. महिला की गुमशुदगी की शिकायत होशंगाबाद जिले के पिपरिया रोड थाने में 11 मई 2022 को दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट के अनुसार महिला 9 मई, 2022 को दिन में 12:30 बजे अपने घर से बिना बताए घर से गायब है. रिपोर्ट में यह भी दर्शाया गया है कि यह महिला पिछले 5 सालों से मानसिक बीमारी से गुजर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है महिला
होशंगाबाद जिले की रहने वाली यह महिला जबलपुर की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कभी भक्तों को आशीर्वाद देते तो कभी लोगों का पानी छिड़कती, कभी नदी में चलती है. इसी के चलते शहर के लोगों की महिला से मिलने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है.
एक जिले की पुलिस को मिल नहीं रही, दूसरे जिले की पुलिस पूजा कर रही
भले ही महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी होशंगाबाद की पुलिस महिला को ना ढूंढ पाई हो, लेकिन जबलपुर पुलिस बकायदा महिला के आगे नतमस्तक नजर आ रही है. कुछ ऐसा ही नजारा भेड़ाघाट स्थित चौकी ताल में देखने को मिला. जब यह महिला एक मंदिर में पहुंची और अचानक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि यहां पर तीन तीन पुलिस वाले भी हाजिरी लगाते नजर आए. बल्कि एक पुलिसकर्मी तो अपने घर से एक लेडिस को बाकायदा इस कथित मां नर्मदा का स्वरूप कहने वाली महिला से आशीर्वाद दिलाने के लिए लेकर पहुंचा हुआ था.
हालांकि पुलिस तर्क दे सकती है कि वह व्यवस्था बनाने के लिए पहुंची थी, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस ने पिछले 10 दिनों से जानने की कोशिश क्यों नहीं की कि आखिर महिला कहां की है, कैसे आई, कब पहुंची और इसका उद्देश्य क्या है ? या फिर यह अंदाजा लगाया जाए कि पुलिस भी इस आस्था की डुबकी में अंधविश्वास की बैसाखी के सहारे वैतरणी पार करने की फिराक में है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक