इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां चरित्र शंका में ग्रामीणों ने प्रेमी समझ भाई बहन को पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई (beating brother and sister) कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जबकि दोनों भाई-बहन ग्रामीणों से बार-बार गुहार लगा रहे थे कि वह भाई-बहन है. जो लड़का है वह अपनी बहन से मिलने गांव आया था, लेकिन ग्रामीणों ने एक ना सुनी और दोनों की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई. इसके बाद किसी ने पुलिस को इस पूरी घटना की सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाई बहन को छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने 3 लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार (three accused arrested) कर लिया है.
घटना खंडवा जिले के पिपलौद थाना क्षेत्र के ग्राम बामंदा की है. एक युवक अपनी मौसेरी बहन कलावती से मिलने उसके गांव बामंदा पहुंचा था. घर में बहन अकेली थी, जीजा घर पर नहीं थे. इसके लिए वह बहन के साथ घर के बाहर आंगन में खटिया पर बैठ गया. दोनों भाई-बहन आपस में बात कर रहे थे. इस बीच गांव के ही कुछ लोगों चरित्र शंका की अफवाह उड़ा दी थी.
ट्रांसपोर्ट ऑफिस में चली गोलीः संचालक को उसी के कारतूस से मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो
जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और दोनों को गांव के पास एक पेड़ पर लाकर बैठा दिया और पतली चिंचाली से पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया. गांव वाले जब दोनों को प्रेमी समझ पीट रहे थे, तब वाह दोनों कहते रहे कि वे भाई-बहन हैं लेकिन आरोपियों ने उनकी बात मानने की बजाय मारपीट करते रहे. इस दौरान गांव में रह रहे रिश्तेदारों को दोनों के साथ हो रही मारपीट की जानकारी मिली. उन्होंने आकर उनकी जान बचाई.
इस मामले को लेकर पिपलौद थाना प्रभारी निरीक्षक एचएस रावत से युवक बिहारीलाल ने अपने साथ हुई घटना को लेकर थाने में शिकायत की है. हेड क्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव के तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. वही तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मारपीट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक