भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। राजधानी भोपाल में दोपहर में आंधी के साथ तेज बारिश हुई। साथ में कुछ-कुछ जगह ओले भी गिरे है। अचानक मौसम में बदलाव आने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। वहीं गुना में भी बूंदाबांदी हुई है। रीवा और रायसेन में बादल छाए हैं। वहीं मंदसौर के शामगढ़ में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे है। 

Indore Leopard Video: गांव में घुसा तेंदुआ, बकरियों का किया शिकार, ग्रामीणों ने झोपड़ी में किया बंद, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक प्रदेश के कई शहरों में बूंदाबांदी होती रहेगी। आंधी भी चल सकती है। इस कारण 15 अप्रैल तक तेज गर्मी नहीं पड़ेगी। मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में बूंदाबांदी का अनुमान जताया है, वहीं इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में भी कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई। ऐसा राजस्थान में चक्रवात एक्टिव होने और ट्रफ लाइन के गुजरने के कारण होगा।

सीएम शिवराज का बड़ा फैसला: जिन किसानों की बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद हुई, उनके बेटियों की शादी करवाएगी सरकार

बहरहाल प्रदेश में कई जगह ठंडी हवाओं और बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। जहां लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे है। साथ ही इस मौसम का लुफ्त भी उठा रहे है।  मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus