Shani ki sade sati me kya karna chahiye: रायपुर. काम की अधिकता और बहुत ज्यादा व्यस्तता के कारण आप शनि दोष निवारण के उपाय नहीं कर पा रहे हैं ? तो आप छोटे मंत्र और घरेलू उपायों से साढ़ेसाती और शनि की ढैया में राहत पा सकते हैं.
मान्यता के मुताबिक शनिवार को इन मंत्रों के जाप से सभी कष्ट दूर होते हैं….
- शनि देव का तांत्रिक मंत्र- ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।
- शनि देव के वैदिक मंत्र- ऊँ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये।
- शनि देव का एकाक्षरी मंत्र- ऊँ शं शनैश्चाराय नमः।
- शनि देव का गायत्री मंत्र- ऊँ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्।।
क्या हैं वे उपाय जिससे शनिदेव की कृपा बनी रहेगी
- शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
- शाम को अपने घर में गूगुल का धूप जलाएं.
- भिखारियों को काले उड़द का दान करें.
- जल में काले उड़द को प्रवाहित करें.
- शनिवार को सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है.
- चींटियों को गोरज मुहूर्त में तिल चौली डालें.
- शनिवार के दिन उड़द, तिल, तेल, गुड़ का लड्डू बना लें और जहां हल न चला हो वहां गाड़ दें.
- शनिवार की रात में रक्त चन्दन से ’ऊं ह्वीं को भोजपत्र पर लिख कर नित्य पूजा करने से अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है.
- शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाने डालने से जीवन की रूकावटें दूर होती हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- विदेशी श्रद्धालुओं ने किया भजन पाठ : राम सियाराम सुनते ही योगी ने जोड़े हाथ, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल
- फ्री फ्री फ्री… दिल्ली चुनाव में मुफ्त की योजनाओं पर सियासत: AAP प्रत्याशी ने खेला ‘फ्री कोचिंग’ का दांव, BJP ने बोला हमला
- Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में PM मोदी ने ISRO के मिशन और महाकुंभ का किया जिक्र, जानें 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने क्या कहा
- Bihar News: क्या महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस? लालू यादव से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री
- कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई का कार्यक्रम का हुआ विमोचन