मैनपुरी. उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में आज तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बस राजस्थान के जयपुर से गुरसहायगंज के लिए जा रही थी. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए है. पुलिस ने लोगों की सहायता से बस के अंदर फंसे घायलों को निकलवाया और अस्पताल भेज दिया है.
ये हादसा मैनपुरी के थाना दन्नाहार की कीरतपुर चौकी के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि बस चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है. जिसमें 17 लोगों की जान चली गई है. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि दो दिन पहले ही यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हुआ था. सोमवार सुबह एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के पास रोडवेज़ की बस ने 7 लोगों को कुचल दिया था. इनमें से 6 छात्र थे जबकि एक टीचर था. इनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
ये सभी गाड़ी खराब होने के बाद एक्सप्रेस-वे पर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार बस ने पीछे से इन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हज़ार रुपए की मदद देने का ऐलान किया था.