रायपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के युवा प्रकोष्ठ में संदीप साहू को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू के साथ भक्त माता कर्मा के जन्म स्थली झांसी (उत्तर प्रदेश) व कर्म स्थली नरवरगढ़ (मध्यप्रदेश) से दर्शन कर वापस राजधानी रायपुर आगमन होने पर साहू समाज ने भव्यरूप से स्वागत किया.
इस अवसर पर युवाओं ने फाफाडीह चौक लेकर टिकरापारा स्थित सामाजिक भवन तक भव्य स्वागत रैली निकाली. इस दौरान राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया. रैली आकाशवाणी चौक स्थित काली मंदिर पहुंची. जहां मां काली की पूजाअर्चना कर समाज के उत्थान के लिए मंगल कामना की.
स्वागत रैली का समापन टिकरापारा स्थिति सामाजिक भवन में हुआ. जहां भक्त माता कर्मा के मंदिर में सभी ने आरती की. इस मौके प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने कहा कि हम सब के लिए गौरव का विषय है कि साहू समाज के युवा सम्राट संदीप साहू के समाज के प्रति लगन और निष्ठा को देखते हुए पुनः साहू युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
टहल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. साथ ही राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू ने कहा कि माता कर्मा का आशिर्वाद है कि मैं बचपन से ही सामाजिक कार्यों में आ जा रहा हूं.
समाज मे राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व मुझे दिया गया है. मुझ पर भरोसा करते हुए पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया. निश्चित ही समाज के हर कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करता रहूंगा. युवा साथियों से मेरा आग्रह है कि समाज के प्रति दृढ़ निश्चय रखते हुए सकारात्मक भाव के साथ कदम से कदम मिलाकर चले ताकि समाज मे एकजुटता बनी रहे.
युवा प्रकोष्ठ के सभी साथियों के साथ मिलकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं नशा उन्मूलन के प्रति कार्य करूंगा. इस अवसर पर साहू संघ के पदाधिकारीगण, राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, रायपुर संभाग के पदाधिकारीगण, रायपुर ग्रामीण के पदाधिकारीगण व शहर जिला साहू संघ रायपुर के पदाधिकारीगण भारी संख्या के उपस्थित हुए.
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक