दुर्ग. जिले में मवेशी तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने 40 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में 10 महिलाएं भी शामिल है. तस्करों के पास से 500 से ज्यादा मवेशी भी जब्त की गई है. नांदनी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात गौ सेवक संस्था ने घेराबंदी कर इन मवेशी तस्करों को पकड़ा है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है. आरोपियों के पास से तस्करी की गई मवेशी भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी बड़े तस्करों का खुलासा हो सकता है. इसमें हैरान कर देनी वाली बता ये है कि इन तस्करों में महिलाएं भी शामिल हैं. ऐसा पहली बार हुआ  कि गौ तस्करी के रुप में महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

मवेशियों की जांच के लिए डॉक्टर बुलाया गया है. जिसके बाद डॉक्टर मौके पर पहुंचकर उनकी जांच कर रहे है. यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं तस्करों ने मवेशियों को कुछ नशीला पदार्थ तो नहीं खिला दिया है.

बता दें कि पिछले लंबे समय से मवेशियों की तस्करी की जा रही है. लेकिन आज इन तस्करों के मनसूबे को गौ सेवकों ने कामयाब नहीं होने दिया है. समय रहते घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया. फिलहाल नांदनी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.