Rajasthan News: वंदे भारत एक्सप्रेस ( Rajasthan first vande bharat express ) के संचालन को लेकर रेलवे मुख्यालय और जयपुर रेल मंडल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 12 अप्रैल को नई दिल्ली से पीएम ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना करेंगे।
उद्घाटन के दिन जयपुर में रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रेलमंत्री, राजस्थान बीजेपी नेता, सांसद, विधायक, रेलवे जीएम और अधिकारी शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वंदे भारत ट्रेन में सिर्फ आमंत्रित सदस्य ही जयपुर से नई दिल्ली जाएंगे।
ऐसी खबर है कि सोमवार की सुबह तक किराया अपडेट हो सकता है। रेलवे विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1375 रुपये और चेयर कार का किराया 695 रुपये होगा। हालांकि इस ट्रेन फेयर में कैटरिंग चार्ज और जीएसटी शामिल नहीं है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ( Rajasthan first vande bharat express ) के स्टॉपेज शेड्यूल का फाइनल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अकाउंट्स विभाग और IRCTC इसका कैटरिंग और GST तय करेंगे। जिसके बाद किराया निर्धारित होगा। उद्घाटन के बाद गुरुवार से इस ट्रेन का संचालन नियमित रूप से किया जाएगा।
पहले दिन जयपुर से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी। इस दौरान इसमें रेलवे की ओर से विशेष आमंत्रित लोग ही यात्रा करेंगे। जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी, रेलवे स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, मिलिट्री स्कूल के छात्र ही यात्रा करेंगे। इस ट्रेन का शेड्यूल तय नहीं है। यह ट्रेन जयपुर स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी। फिर गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम होते हुए दिल्ली जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ola Electric का बड़ा ऐलान, 25 दिसंबर को देशभर में खुलेंगे 4 हजार नए ओला स्टोर्स
- ChatGPT for macOS अब Apple Notes और अन्य ऐप्स के साथ कंपैटिबल
- 2025 Honda Activa 125 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और नए बदलावों की पूरी डिटेल
- The Coolest Tech Gadgets : 2025 में आपकी उड़ानों को और भी आरामदायक बना सकते हैं 5 टेक गैजेट्स
- एक कमरा और तीन लोग: धड़ल्ले से चल रही थी नकली नोटों की छापाई, पुलिस ने दी दबिश, खुद को मीडिया फोटोग्राफर बताने वाला निकला मास्टरमाइंड