नई दिल्ली. एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) ने ढाई करोड़ की हेरोइन (Heroin) के साथ नाइजीरियाई मूल के नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ निहाल विहार थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने बताया कि वह नाइजीरिया से ड्रग्स मंगवाता है.
पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली कि अफ्रीकी मूल नागरिक संडे निलोठी एक्सटेंशन, शिव विहार में अफ्रीकन रसोई चलाता है और उसी की आड़ में नशा तस्करी का काम भी करता है. पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. उसके पास से 1.01 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. पूछताछ में उसने बताया कि वह जनवरी 2020 में तीन महीने के लिए मेडिकल वीजा पर भारत आया था. चंद्र विहार में रह रहे उसके दोस्त केनेचिकवु ने उसे चंद्र विहार में एक अफ्रीकी रसोई में नौकरी दिलाई थी.
फ़िलहाल इस मामले में पुलिस टीम आगे की छानबीन कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ड्रग तस्कर के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे. ये लोग किससे ड्रग लाते थे, उन ड्रग्स की दिल्ली और एनसीआर में कहां-कहां सप्लाई करते थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक