Capture Of Gambling And Addicts in Raipur bus Stand: राजधानी रायपुर के भांटागांव स्थित बस स्टैंड से कई कारनामे सामने आते रहते हैं. कभी यात्रियों से मारपीट, दुर्व्यवहार तो कभी गुंडागर्दी किसी से छिपी नहीं है. इन सबके बीच अब बस स्टैंड में सिस्टम की नाकामी के कारण रायपुर बस स्टैंड पर ‘अपराध’ का साया नजर गड़ा लिया है. बस टर्मिनल में अवैध बुकिंग एजेंट, हॉकर, जुआरी और नशेड़ियों का कब्जा है. हर रोज यात्री गुंडागर्दी और आतंक के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ भड़क उठा है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से शिकायत की है. कार्रवाई की मांग की है.
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य की जनता के हितार्थ राजधानी रायपुर में नया बस टर्मिनल भाटागांव, रायपुर की स्थापना लगभग 18 माह पूर्व की गई थी, लेकिन वर्तमान में बस टर्मिनल में अवैध रूप से बुकिंग एजेंटों, हॉकरों, असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का कब्जा हो चुका है.
यातायात महासंघ ने कहा कि बस टर्मिनल में पुलिस चौकी समुचित रूप से उपलब्ध नहीं है. आये दिन आम बस यात्री और आम जनता गुंडागर्दी का शिकार हो रहे हैं. आम यात्रियों से अत्यधिक राशि किराये के रूप में ले जाती है. यात्रियों को उनके गंतव्य तक नहीं पहुंचाया जाता है, जबकि पूरा किराया वसूल कर लिया जाता है, जो की किराये से डेढ़ गुना अधिक होता है.
उन्होंने कहा कि आधे रास्ते में ही यात्रियों को बस से उतार दिया जाता है. ऐसा इसलिए होता है कि बस के परमिट के अनुरूप बस मालिक द्वारा बस संचालित की जाती है. अवैध बुकिंग एजेंटों के द्वारा बस के मार्ग से भी अधिक भिन्न मार्ग का किराया ले लिया जाता है. आगे की यात्रा के लिये आम यात्रियों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है.
इन अवैध एजेंटों के द्वारा वैध बस परमिट के अंतिम स्टापेज में आम यात्रियों से टिकट भी वापस ले लिया जाता है, जिससे आम यात्री यह साक्ष्य भी उपलब्ध नहीं करा पाते की उनके द्वारा बस में यात्री की गई है. इस तरह आम जनता राजधानी के भाटागांव बस स्टैंड में भय, आतंक व गुंडागर्दी का शिकार हो रही है, जिससे न केवल आम जनता के मन में आकोश और असंतोष पैदा हो गया है, बल्कि छत्तीसगढ़ शासन की छवि भी कलंकित हो रही है.
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ का सुझाव
- जिन बुकिंग एजेंटों के पास वैध लाइसेंस नहीं है, उन्हें बस स्टैंड से हटाया जाए.
- अवैध हॉकरों को बस स्टैंड में प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए.
- बस स्टैंड में जुआ, सट्टा खेलने और शराब पीने, नशा करने पर प्रतिबंध लगाया जाए.
- नया बस टर्मिनल भाटागांव रायपुर में शीघ्र ही पुलिस चौकी प्रारंभ की जाए.
- चौकी में पर्याप्त पुलिस बल के साथ सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सदैव उपलब्ध रहें.
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर
- उपभोक्ताओं के घरों में हो रहा उजाला, राज्य में 32 मेगावाट क्षमता के 8 हजार से ज्यादा सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित
- अधिकारी बॉलीवुड स्टार नहीं: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पुलिस अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, कहा- रोज फोटो छप रही, लेकिन काम में बरत रहे लापरवाही
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक