अमृतसर. पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव आज सचखंड दरबार साहिब नतमस्तक होने पहुंचे. दरअसल, बैसाखी के मद्देनजर डी.जी.पी. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हुए थे. अमृतपाल को लेकर पूछे गए सवाल पर डी.जी.पी. ने कहा कि जो भी व्यक्ति कानून के लिए वांटेड होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल अपने निजी काम के लिए ना किया जाए.
पंजाब की पुलिस पूरी तरह अलर्ट है, राज्य में शांति कभी भंग नहीं होने दी जाएगी. साथ ही डी.जी.पी. ने लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की है.
इस दौरान डी.जी. पी. ने यह भी कहा कि राज्य में शांति बरकार है लेकिन कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि पंजाब का माहौल आईएसआई खराब करने की कोशिश कर रहा है, जिसे हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे.