कुमार इंदर,जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जब से लड़कियों के पहनावे को लेकर बयान दिया है तब से वह सुर्ख़ियों में बने हुए है। कोई उनके खिलाफ नोटिस भेज रहा है, तो कोई माफी मांगने के लिए कह रहा है। इस बीच विजयवर्गीय जबलपुर पहुंचे है। जहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं है। वहीं सीएम कैंडिडेट को लेकर कहा कि वे सीएम कैंडिडेट नहीं है। सीएम शिवराज के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जायेगा। राहुल गांधी विपक्ष को लेकर भी विजयवर्गीय ने निशाना साधा है। वहीं शराबबंदी और ममता बनर्जी पर भी बड़ी बात कही है।
विजयवर्गीय ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला करते हुए बोला कि राहुल गांधी के मुद्दे पर विपक्ष की एकता सिर्फ एक दिखावा है। संसद के बाहर निकलते ही विपक्ष अपने-अपने रास्ते नाप लेता है। शरद पवार ने कुछ कह दिया राहुल गांधी इस देश के लिए कोई मुद्दा नहीं है। आज की तारीख में बीजेपी के सामने कांग्रेस और विपक्ष कोई चुनौती नहीं है।
मैं नहीं हूं सीएम कैंडिडेट
विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की कोई चर्चा नहीं है। सीएम कैंडिटेड के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं सीएम कैंडिडेट नहीं हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। विजयवर्गीय ने कहा कि ना जाने कहां से मेरा नाम सामने आ जाता है। सुबह अख़बार पढ़ता हूं तो भी मुझे मेरा नाम देखने को मिल जाता है।
दिग्विजय सिंह के बुंदेलखंड यात्रा पर कसा तंज
वहीं दिग्विजय सिंह की बुंदेलखंड यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की यात्रा बीजेपी के लिए शुभ होगी। इस उम्र में दिग्विजय सिंह का इतना जज्बा देखकर अच्छा लगता है। वहीं कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर बयान देने देते हुए राष्ट्रिय महासचिव ने कहा कि परिणाम सबको मालूम है। कांग्रेस कितनी भी मेहनत कर ले वह सरकार में लौटने वाली नहीं है। कांग्रेस पर अब लोगों को भरोसा नहीं है।
आम आदमी पार्टी नहीं है रेस में
वहीं आम आदमी पार्टी पर कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि यहां सिर्फ दो पार्टियां एक्टिव रही है। आम आदमी पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ही मैदान में दिखेगी।
शराबबंदी पर कही ये बात
प्रदेश में शराबबंदी को लेकर भी उनका बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं शराब का व्यक्तिगत रूप से विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े हिस्से में आदिवासी आबादी रहती है। आदिवासियों में शराब पीना पुरानी परंपरा है। इसलिए शराब पूरी तरह से बंद नहीं की जा सकती है।
टीएमसी एक पार्टी नहीं बल्कि एक गिरोह है
महासचिव विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि टीएमसी एक पार्टी नहीं बल्कि एक गिरोह है। इस गिरोह के लोग आपस में टकराते रहते हैं। टीएमसी का गिरोह प्रदेश को लूटने का काम कर रहा है।
विपक्षी पार्टियों पर दिख रहा मोदी इफेक्ट
बीजेपी नेता ने कहा कि जो नेता सिर्फ रोजा इफ्तार में जाते थे, अब वो राजनीतिक दल जनेऊ पहनने लगे हैं, मंदिरों में जाने लगे हैं। वहीं हिन्दू राष्ट्र की मांग पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में तेजी से भारत बदला है। जो लोग हिन्दू राष्ट्र की मांग कर रहे उन्हें सलाह देता हूं कि मांग करने की ज़रूरत नहीं है। देश खुद ही हिन्दू राष्ट्र की ओर बढ़ रहा।
देव मुरारी बापू के चुनाव लड़ने पर की टिप्पणी
देव मुरारी बापू द्वारा एमपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिसका जो काम है उसे वही करना चाहिए। कोई साधु महात्मा नाराज हैं तो बैठकर बात करना चाहिए। किसी साधु महात्मा द्वारा राजनीतिक पार्टी बनाना कितना सार्थक होगा कहना मुश्किल है। किसी महात्मा के बयान पर टिप्पणी करना मेरे लिए ठीक नहीं है। देव मुरारी बापू ने ‘राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी’ के बैनर तले मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक