Rajasthan News: बाड़मेर जिले से एक महिला के साथ शनिदेव की पूजा करवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि यह घटना थाना जसोल की है। जहां पूजा करवाने के नाम पर एक जालसाज ने 1.11 लाख रुपये ठग लिए।
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने वार्ड नंबर-6 थाना लोसल जिला सीकर निवासी आरोपी डेडराज उर्फ़ अनिल भार्गव (29) को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी दिगंत आनंद के अनुसार 10 मार्च को आसोतरा निवासी महिला सुमित्रा राजपुरोहित ने थाना जसोल में ठगी का मामला दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर शनि भगवान की पूजा करवाने वाला विज्ञापन देख कर उसने आरोपी डेडराज के मोबाइल फोन पर संपर्क किया। इस दौरान आरोपी ने पूजा करवाने के नाम पर कुल 1.11 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इतना ही नहीं पूजा अधूरी छोड़ने पर परिवार के लोगों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी।
महिला की शिकायत के बाद ठगी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने आरोपी डेडराज उर्फ अनिल भार्गव को पकड़ कर उससे पूछताछ की। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उससे ठगी के 1.11 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बांका में युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, प्रेम-प्रसंग में दिया गया घटना को अंजाम
- CM डॉ मोहन यादव ने 362 अधिकारी-कर्मचारियों को दिया नियुक्ति पत्र, कहा- अधिकारी वही जो जनहित के करें कार्य
- खबर का असर : टाइल्स कार्य में भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद के हरकत में आया प्रशासन, नगर पालिका ने ठेकेदारों को नोटिस जारी कर काम रोकने का दिया आदेश
- सड़क पर मौत से मुलाकातः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, उखड़ी सांसें, गुस्साए परिजनों ने…
- दलित परिवार पर दबंगों का कहर: घर में घुसकर की मारपीट, महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा