हेमंत शर्मा,इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के 100वें एपिसोड का प्रसारण रविवार को हुआ. मध्यप्रदेश के इंदौर की तनिष्का सुजीत (Tanishka Sujit) ने पीएम से मुलाकात कर अपने मन की बात की. तनिष्का कम उम्र में फर्स्ट महिला चीफ जस्टिस बनना चाहती है, जिस पर प्रधानमंत्री ने तनिष्का को सुप्रीम कोर्ट विजिट करने का सुझाव दिया. प्रधानमंत्री ने तनिष्का से कई सवाल पूछे और तारीफ भी की. तनिष्का आंखों में पट्टी बांधकर किताब पढ़ लेती है और आंखों पर पट्टी बांधकर रूबिक क्यूब भी सॉल्व कर लेती है.
कम उम्र में हासिल की कई सफलताएं
दरअसल इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय तनिष्का सुजीत ने 10 वर्ष की उम्र में इण्डिया का प्रतिनिधित्व कर यूरोप जाकर कथक डांस में ग्रुप वर्ल्डकप हासिल किया था. 11 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन पास कर इंडिया बुक ऑफ अवार्ड और मालवा रत्न से सम्मानित हुई. तनिष्का 12 साल की उम्र में 12वीं क्लास में फर्स्ट डिवीजन डिस्टेंस के साथ पास हुई थी. जिसके बाद Asia Book of award हासिल किया.
मध्यप्रदेश से 101 यंग अचीवर्स में शामिल
तनिष्का सुजीत चंद्रन आंख में पट्टी बांधकर रूबिक क्यूब सॉल्व कर लेती है, पढ़ लेती है और लिख भी लेती है. इसके साथ ही तनिष्का को 5 भाषाओं का ज्ञान भी है. तनिष्का ने सबसे कम उम्र में 13 साल में डीएवीवी खंडवा रोड कॉलेज में बीए साइकोलॉजी में एडमिशन लिया. तनिष्का अभी 14 साल की है और वह बीए साइकोलॉजी सेकंड ईयर में अध्यनरत है. तनिष्का सुजीत को मध्यप्रदेश से 101 यंग अचीवर्स में चुना गया है.
भारत की पहली महिला चीफ़ जस्टिस बनना चाहती है तनिष्का
तनिष्का सुजीत के पिता और गुरु सुजीत का करोना से साल 2020 को स्वर्गवास हो चुका है. तनिष्का सुजीत अपने पापा का सपना पूरा करना चाहती है. इसी तरह आगे बढ़ती जा रही है. वो इण्डिया की फर्स्ट महिला चीफ़ जस्टिस बनना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में तनिष्का ने भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस बनने का अपना सपना बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुस्कुराते हुए तनिष्का को सुप्रीम कोर्ट विजिट करने का सुझाव दिया.
प्रधानमंत्री ने तनिष्का से पूछे कई सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तनिष्का से पूछा कि वह पढ़ाई के लिए विदेश क्यों जाना चाहती हैं. जिस पर पर तनिष्का ने जवाब दिया कि वो अंतरराष्ट्रीय कानूनों के बारे में पढ़ाई करना चाहती है. ताकि एक बेहतर जज साबित हो सके. प्रधानमंत्री ने तनिष्का से पूछा कि वह डिजिटल फील्ड में क्या करती है. तनिष्का ने बताया कि वह भारत के बड़े टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म में अर्ली कोडर का खिताब जीत चुकी है. जिस प्रधानमंत्री काफी खुश हुए और तनिष्का की तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद तनिष्का काफी खुश नजर आ रही हैं. अब वे अपनी पढ़ाई में और ज्यादा ध्यान लगाने में जुट गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक