Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ नियोजित तरीके से चलाये जा रहे व्यापक अभियान में पुलिस की 5,137 टीमों ने अपराधियों के लगभग 13,600 ठिकानों पर दबिश देकर 20,542 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार इस वर्ष मार्च महीने तक आपराधिक मामलों में 9% की कमी आई है। पुलिस मुख्यालय में सोमवार को डीजीपी उमेश मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रदेश में अपराधियों का गुणगान करने वालों, फॉलों करने वालों एवं प्रश्रय देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
साथ ही आग्नेयास्त्रों का प्रदर्शन करने वालों और फायरिंग की घटनाओं में भी शामिल गैंग पर भी नजर रखी गई। कारोबारियों एवं नागरिकों को अवैध वसूली के लिए कॉल कर धमकी देने वाले गैंग्स भी पुलिस के निशाने पर रहे।
डीजीपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2023 में 21 अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी और 25 अपराधी फरारी के प्रयास में घायल हुए। अपराधियों को समूल नष्ट करने के लिए ऑपरेशन वज्रप्रहार जारी है। अब तक कुल 11,512 हिस्ट्रीशीटर में से 2,471 की सम्पत्ति का रिकॉर्ड संधारण किया गया। 35 अपराधियों की सम्पत्ति पर कार्यवाही के लिए आईटी विभाग व स्थानीय निकायों को लिखा गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि का क्या महत्व है? इस महीने व्रत की तारीख नोट कर लें…
- Uttarakhand News: ‘आपदा न्यूनीकरण’ के तहत प्रदेश के मिलेगा 139 करोड़, अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिली मंजूरी
- संविधान दिवस पर डिंपल यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, जानें संभल की घटना क्या कहा?
- ‘…तेजस्वी यादव सरकार में नहीं थे’, आरक्षण मुद्दे पर अशोक चौधरी ने दिया नेता प्रतिपक्ष को जवाब
- UP में इंसानियत शर्मसार! पत्नी के शव को ठेले में ले गया पति, किसी ने नहीं की मदद, जानें पूरा मामला