रायपुर. राजधानी रायपुर में बुजुर्गों के लिए बनाई गई प्रदेश की पहली बापू की कुटिया की छत आज गिर गई. जो कि यह बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था, लेकिन जब बापू की कुटिया की छत गिरी तो उस वक्त वहां कोई नहीं था. जिससे बड़ी घटना हो सकती थी. पं. रविशंकर शुक्ल उद्यान में स्मार्ट सिटी के तर्ज पर बापू की कुटिया का निर्माण कराया गया था. जोकि छह महीने भी नहीं हुआ कि उसकी छत ढह गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
इस हादसे ने बापू की कुटिया के निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. उधर जिला प्रशासन ऐसी किसी भी लापरवाही से साफ इनकार कर रहा है. कलेक्टर ओपी चौधरी ने कहा कि चोरी की नियत से किसी ने बापू की कुटिया की छत तोडऩे की कोशिश की है. जिला प्रशासन इस पूरे मामले पर एफआईआर करा रही है. इस मामले में निगम ने बताया कि बापू की कुटिया को चोरों ने क्षति पहुंचाया है. चोर चोरी की इरादे से अंदर घुसने के फिराक में रहे होंगे. निगम के जोन 4 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद मामले की जांच की जाएगी.
बता दें कि बुजुर्गों में अकेलेपन को दूर करने के लिए प्रदेश में बापू की कुटिया बनाया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने इसकी शुरुआत रायपुर से की. प्रदेश की पहली बापू की कुटिया फरवरी माह में रायपुर के कलेक्टर उद्यान में शुरू किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया था.
वहीं आबादी व कॉलोनी के हिसाब से गार्डनों या उपयुक्त स्थान पर बापू की कुटिया बनाई गई है. बापू की कुटिया में बुजुर्गों के लिए टेबल, कुर्सी, कूलर, टीवी और रेडियो की व्यवस्था है. इसके अलावा यहां लूडो, शतरंज, कैरम बोर्ड, टीवी, म्यूजिक सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध है. पढऩे के लिए पत्र-पत्रिकाओं के साथ ही बैठने की भी व्यवस्था है. कलेक्टर उद्यान में पहली कुटिया बनायी गई है, शहर में इस तरह की 100 कुटियों का निर्माण कराया जाएगा.
देखें वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QoCiZKkUj3Y[/embedyt]