Rajasthan News: प्रदेश के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करना राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है। आमजन को गांव में ही चिकित्सा एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में प्रदेश में 203 नये उपस्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने हेतु वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति जारी कर दी गयी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2022-23 की क्रियान्विति में 203 नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की पदों सहित स्वीकृति जारी कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण कार्य हेतु 30-30 लाख रूपये स्वीकृत करने के साथ ही प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक-एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 203 नये पद भी स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों के खोले जाने से आसपास के नागरिकों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ अपने घर के नजदीक ही मिल सकेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर राजद ने बुलाई बैठक, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद
- ओडिशा के विकास के लिए सीएम माझी ने केंद्र से मांगा 10,000 करोड़ का विशेष पैकेज, बताई पूरी प्लानिंग
- पीलीभीत से बड़ी खबर : 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर, गुरदासपुर चौकी पर फेंका था हैंड ग्रेनेड
- ‘समाजवादी पार्टी के लोग ‘नमाजवादी’…,’ सपा विधायक के बीजेपी पर दिए बयान पर भड़के संजय निरुपम, दे डाली नसीहत- Sanjay Nirupam Attack On SP
- Bihar Weather: बिहार में होगी बिन मौसम बरसात, जानलेवा पड़ेगी ठंड!