रायपुर- सियासत का अंदाज देखिए कि छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जोगी कांग्रेस के नेता और मारवाही विधायक अमित जोगी ने टूरिस्ट कहकर नवाजा है. दरअसल मोदी के दौरे को लेकर हुए सवाल के जवाब में अमित जोगी ने कहा कि ‘क्या टूरिस्ट मोदी आ रहे हैं’
दरअसल नरेंद्र मोदी को टूरिस्ट कहने के पीछे अमित जोगी की दलील है कि अब तक देश में हुए तमाम प्रधानमंत्रियों में से नरेंद्र मोदी इकलौते ऐसे पीएम हैं, जिन्होंने सर्वाधिक विदेश दौरा किया है. मोदी अपने विदेश दौरों को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे हैं. पिछले दिनों मोदी की विदेश यात्रा के संबंध में आरटीआई के तहत सामने आई जानकारी के बाद विपक्षी दलों ने मोदी की इन यात्राओं पर सवालों की बौछारें शुरू कर दी थी. हालांकि केंद्र सरकार ने मोदी के विदेश दौरों के बीच जिस तरह की प्रतिक्रियाएं दी, उसमें यह बताने की कोशिश की गई कि इन दौरों का सकारात्मक असर हुआ है. आज दुनिया में भारत का लोहा माना जाता है.
एक महीने के अंतर में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आएंगे मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के अपने दौरे के दौरान नया रायपुर और भिलाई के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मोदी के दौरे को लेकर राज्य की सियासत में भी असर दिख रहा है. एक महीने के भीतर यह दूसरा मौका होगा, जब मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इससे पहले अप्रैल में बीजापुर जिले के जांगला में वेलनेस सेंटर के उद्घाटन के मौके पर मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे.